नैनीतालः युवाओं में तेजी से बढ़ रही नशे की आदत से छुटकारा दिलाने को लेकर नैनीताल में ग्वल सेना के तत्वाधान में 'नशा छोड़ो दूध पियो' अभियान की शुरुआत (Nasha Chhodo Dudh Piyo campaign launched) की गई. अभियान का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार गिरीश रंजन तिवारी द्वारा किया गया. उन्होंने स्कूलों और कॉलेज के बच्चों से नशे से दूर रहने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान आज तक नशा न करने वाले 50 से अधिक लोगों को सम्मानित भी किया गया.
पहलः नैनीताल में 'नशा छोड़ो दूध पियो' अभियान शुरू, युवाओं में नशे की लत कम करना है मकसद
युवाओं में तेजी से बढ़ रही नशे की लत को दूर करने के लिए नैनीताल में 'नशा छोड़ो दूध पियो' अभियान शुरू किया गया है. अभियान के तहत 100 लीटर से अधिक दूध बांटा गया. साथ ही नशा ना करने वाले 50 से अधिक लोगों को सम्मानित भी किया गया.
जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक पूर्ण मेहरा ने बताया कि अभियान के दौरान मौजूद सभी छात्र छात्राओं को नशे से दूर रहकर नशा न करने की प्रतिज्ञा दिलाई गई. साथ ही संस्था द्वारा शहर में सार्वजनिक स्थान पर नशा करने वाले लोगों को रोकने और टोकने का अभियान शुरू किया गया है. वहीं, आम आदमी और स्कूली छात्र छात्राओं के लिए गोष्ठी भी आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः रानीखेत विधायक की पहल, कुटीर उद्योग शुरू कर महिलाओं को रोजगार से जोड़ेंगे
कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी हेमंत बोरा ने बताया कि आज पुलिस की नाकामी के चलते शहर में सार्वजनिक स्थानों पर लोग खुलेआम नशा कर रहे हैं. इन्हें रोकने में पुलिस पूरी तरह से विफल है. इसके कारण आज लोगों को संगठन के माध्यम से अभियान शुरू करना पड़ रहा है.