उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल HC बार एसोसिएशन के चुनाव 25 को, आमसभा में अधिवक्ताओं ने की वोटरों को लुभाने की कोशिश - नैनीताल हाई कोर्ट बार एसोसिएशन

25 को होंगे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव पद के लिए चुनाव. प्रत्याशियों ने तेज की अपने समर्थन में वोट जुटाना की कोशिश.

अधिवक्ताओं के लिए आयोजित आमसभा

By

Published : Apr 24, 2019, 11:21 AM IST

नैनीताल: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद नैनीताल हाई कोर्ट में बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद के चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. मंगलवार को हाई कोर्ट के बार में अधिवक्ताओं के लिए आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें चुनाव लड़ रहे प्रतिभागियों ने अपने समर्थन में वोट मांगे और अधिवक्ताओं ने वोटरों को लुभाने के लिए कई वादे किये.

जानकारी देते चुनाव अधिकारी पूरन सिंह.

दरअसल, नैनीताल हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में इस बार अध्यक्ष पद पर 5 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. प्रत्याशियों में तीन पूर्व अध्यक्ष भी शामिल हैं जबकि दो नये प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए अपना भाग्य आजमा रहे हैं. वहीं महासचिव पद के लिए दो प्रत्याशी, वरिष्ठ और कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी हैं. वहीं, महिला उपाध्यक्ष के लिए भी दो उम्मीदवार मैदान में हैं. साथ ही संयुक्त सचिव के लिए भी दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया है.

चुनावों में संयुक्त सचिव प्रेस के पद पर मुकेश सिंह रावत, कोषाध्यक्ष पद पर चेतन जोशी, पुस्तकालय पद पर हेम जोशी और वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य महिला पद पर मीना, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर गिरीश चंद जोशी, मनोज कुमार शर्मा, नवीन चंद्र तिवारी, शिवांगी गंगवार और कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य महिला पद पर शीतल निर्विरोध चुनाव जीत चुकी हैं. वहीं, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर पांच प्रत्याशी भुवनेश जोशी, राजेश कुमार जोशी, निरंजन कुमार भट्ट, भूपेंद्र भंडारी और आसिफ अली का निर्विरोध चयन हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details