उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नए साल पर नशे में धुत होकर जश्न मना रहे थे यूपी के दो PCS अधिकारी, पुलिस ले आई थाने - नैनीताल लेटस्ट न्यूज

उत्तर प्रदेश के 2 पीसीएस अधिकारियों को नैनीताल में हंगामा करना महंगा पड़ गया. दोनों अधिकारियों ने नए साल के जश्न में देर रात तक खूब हंगामा किया. पुलिस ने मामले में दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है.

naintal-police-
naintal-police-

By

Published : Jan 2, 2021, 5:55 PM IST

नैनीतालः सरोवर नगरी नैनीताल में नए साल का जश्न मनाने पहुंचे उत्तर प्रदेश के दो पीसीएस अधिकारियों को देर रात हंगामा करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने दोनों अधिकारियों का शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया है.

उत्तर प्रदेश के नोएडा से नए साल का जश्न मनाने नैनीताल पहुंचे उत्तर प्रदेश के 2 पीसीएस अधिकारियों को महंगा पड़ गया, क्योंकि दोनों पीसीएस अधिकारियों ने नशे में धुत होकर नैनीताल में जमकर हंगामा किया और लोगों से अभद्रता की. जब स्थानीय लोगों के द्वारा इसका विरोध किया गया तो दोनों पीसीएस अधिकारी अपने पीसीएस (SDM) होने की हनक लोगों को दिखाते रहे. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा दोनों के हंगामा करने की सूचना पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के समझाने के बाद भी दोनों नहीं मानें और पुलिस टीम से अभद्रता करने लगे. जिसके बाद पुलिस टीम दोनों को कोतवाली ले आई. इसके बाद भी इन पीसीएस अधिकारियों की हेकड़ी कम नहीं हुई.

पढ़ेंः पंचतत्व में विलीन हुए BSF के जवान रंजीत सिंह, दिल्ली की गारद ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

आरोप है कि ये खुद को एसडीएम बताते हुए कोतवाली में हंगामा करने लगे. पुलिस टीम ने दोनों का नैनीताल बीडी पांडे अस्पताल में मेडिकल कराया और शांति भंग में उनका चालान किया. मल्लीताल कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अपने आप को एसडीएम बता रहे दोनों ही पीसीएस अधिकारियों का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर उन्हें आगे से इस तरह की हरकत न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details