नैनीतालः 'जो फिट है, वो हिट है' ये लाइनें केवल इंसानों के लिए ही नहीं बल्कि जू समेत रेस्क्यू सेंटर में बंद जानवरों के लिए भी हैं. इन दिनों जू में बंद जानवर बाघ, गुलदार आदि को फिट रखने के लिए जू प्रबंधन उनके डाइट पर खासा ध्यान दे रहा है. इतना ही नहीं उनके शरीर को गर्म रखने के लिए नियमानुसार अंडे और शहद भी दिया जा रहा है. जिससे वे स्वस्थ और तंदुरस्त रह सकें.
बता दें कि, नैनीताल चिड़ियाघर में करीब 4 बाघ और 9 गुलदार हैं. जिन्हें रोजाना 8 किलो मांस खिलाया जाता है और हफ्ते में इन जानवरों का पाचन तंत्र सही रखने के लिए एक दिन डाइटिंग पर रखा जाता है. इतना ही नहीं जू में बंद इन जानवरों को हफ्ते में एक बार चिकन का स्वाद भी चखाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःवन विभाग का नया कारनामा, बर्फ से ढके इलाके में सड़क मरम्मत के लिए जारी कर दिया टेंडर