उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इस वजह से आजकल डाइटिंग कर रहे नैनीताल चिड़ियाघर के जानवर

नैनीताल चिड़ियाघर में करीब 4 बाघ और 9 गुलदार हैं. जिन्हें रोजाना 8 किलो मांस खिलाया जा रहा है. साथ ही हफ्ते में इन जानवरों का पाचन तंत्र सही रखने के लिए एक दिन डाइटिंग पर रखा जा रहा है.

nainital zoo
नैनीताल जू

By

Published : Jan 8, 2020, 1:07 PM IST

नैनीतालः 'जो फिट है, वो हिट है' ये लाइनें केवल इंसानों के लिए ही नहीं बल्कि जू समेत रेस्क्यू सेंटर में बंद जानवरों के लिए भी हैं. इन दिनों जू में बंद जानवर बाघ, गुलदार आदि को फिट रखने के लिए जू प्रबंधन उनके डाइट पर खासा ध्यान दे रहा है. इतना ही नहीं उनके शरीर को गर्म रखने के लिए नियमानुसार अंडे और शहद भी दिया जा रहा है. जिससे वे स्वस्थ और तंदुरस्त रह सकें.

नैनीताल जू में जानवरों की हो रही विशेष देखभाल.

बता दें कि, नैनीताल चिड़ियाघर में करीब 4 बाघ और 9 गुलदार हैं. जिन्हें रोजाना 8 किलो मांस खिलाया जाता है और हफ्ते में इन जानवरों का पाचन तंत्र सही रखने के लिए एक दिन डाइटिंग पर रखा जाता है. इतना ही नहीं जू में बंद इन जानवरों को हफ्ते में एक बार चिकन का स्वाद भी चखाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःवन विभाग का नया कारनामा, बर्फ से ढके इलाके में सड़क मरम्मत के लिए जारी कर दिया टेंडर

वहीं, जू प्रबंधन छोटे जानवरों को फिट रखने के लिए गाय और बकरी का दूध पिला रहा है. उनके शरीर को गर्म रखने के लिए नियमानुसार अंडे, शहद समेत विभिन्न प्रकार के फल भी दिए जा रहे हैं. इतना ही नहीं बड़े मांसाहारी जानवरों को करीब 12 तरह का मांस दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःस्वच्छ भारत अभियान को लग रहा पलीता, अमलावा नदी में धड़ल्ले से फेंका जा रहा कूड़ा

नैनीताल के डीएफओ टीआर बीजूलाल का कहना है कि मांसाहारी जानवर खुले जंगलो में कई किलोमीटर तक रोजाना घूमते हैं. जिस वजह से उनका पाचन सही रहता है. जिसे देखते हुए जू में इन जानवरों के पाचन को ठीक रखने के लिए केंद्रीय जू प्राधिकरण के नियमानुसार हफ्ते में एक बार डाइटिंग करवाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details