नैनीताल:पुणे के प्रतिष्ठित फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) स्थित छात्रावास के कमरे में नैनीताल की 25 वर्षीय छात्रा का शव मिला है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छात्रा स्क्रीन और अभिनय का कोर्स कर रही थी. उन्होंने कहा कि मृतका कामाक्षी बोहरा 2019 बैच की परास्नातक छात्रा थी और उत्तराखंड के नैनीताल की रहने वाली थी.
डेक्कन जिमखाना पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि कामाक्षी बोहरा का शव छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका पाया गया है. कमरे का दरवाजा तोड़ा गया क्योंकि वह भीतर से बंद था. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं पाया गया है. पुलिस के मुताबिक यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है.
पढ़ें- काशीपुर डबल मर्डर केस, 13 साल से था अफेयर, धोखा दिया तो रेत दिया मां बेटी का गला
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि संस्थान में 5 अगस्त को 32 वर्षीय एक अन्य छात्र अपने छात्रावास में लटका हुआ पाया गया था. जानकारी के अनुसार कामाक्षी के व्याख्यान में शामिल नहीं होने पर प्रोफेसर ने कुछ छात्रों को उस कमरे में जाने के लिए कहा, जहां वह रह रही थी. जहां कामाक्षी को फांसी पर लटका पाया गया. पुणे शहर पुलिस का डेक्कन जिमखाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
FTII में एक महीने में दो आत्महत्याएं: पिछले एक महीने में एफटीआईआई में दो छात्रों ने आत्महत्या कर ली है. 5 अगस्त को एफटीआईआई में पढ़ने वाले एक लड़के ने सुबह तड़के आत्महत्या कर ली थी. लड़के का नाम अश्विन शुक्ला (गोवा से) था. वह अंतिम वर्ष में पढ़ रहा था. कल 1 सितंबर को नैनीताल की एक छात्रा ने FTII में आत्महत्या कर ली. एफटीआईआई में पढ़ने वाली 25 वर्षीय छात्रा ने गुरुवार दोपहर बेडशीट के सहारे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाली लड़की की पहचान कामाक्षी बोहरा (उम्र 25, उत्तराखंड की मूल निवासी) के रूप में हुई है. लेकिन आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
2019 से हॉस्टल में रह रही थी कामाक्षी: कामाक्षी उत्तराखंड के नैनीताल की रहने वाली थी. वह 2019 से यहां हॉस्टल में रह रही थी. वह एक्टिंग कोर्स में पोस्ट ग्रेजुएशन का डिप्लोमा कर रही थी. कामाक्षी कमरे में अकेली रहती थी. पता चला है कि वह किसी से घुलती-मिलती भी नहीं थी. इस बीच गुरुवार को जब कामाक्षी कक्षा में नहीं आई तो शिक्षिका ने कुछ छात्रों को उस कमरे में जाने के लिए कहा जहां वह रह रही थी. जब साथी छात्र वहां गए तो देखा गया था कि उसने आत्महत्या कर ली थी.
डिप्रेशन हो सकता है आत्महत्या का कारण: इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मुरलीधर करपे अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे. आशंका है कि डिप्रेशन के चलते उसने आत्महत्या का कदम उठाया होगा. पिछले महीने 5 अगस्त को यहां के एक हॉस्टल में एक युवक ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली थी. इसके एक महीने के अंदर दूसरी घटना हुई है.