हल्द्वानी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने जिले के 11 उप निरीक्षकों को स्थानांतरित किया है. सभी उप निरीक्षक को तुरंत चार्ज लेने के निर्देश भी दिए गए हैं. गौरतलब है कि एसएसपी ने देर रात तबादले का आदेश जारी किया है. बताया जा रहा है कि इसमें कई उप निरीक्षक काफी दिनों से एक ही जगह पर तैनात थे.
नैनीताल के 11 दारोगाओं का हुआ ट्रांसफर, देखिए पूरी लिस्ट कौन कहां पहुंचा
नैनीताल एसएसपी ने 11 उप निरीक्षकों को ट्रांसफर किया है. एसएसपी ने देर रात आदेश जारी किया.
11 दारोगाओं का तबादला
11 उप निरीक्षकों के तबादले हुए
- उप निरीक्षक हरेंन्द्र सिंह नेगी थानाध्यक्ष बेतालघाट से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ /सम्मन सेल
- उप निरीक्षक प्रेम राम विश्वकर्मा वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली लालकुआं को थानाध्यक्ष बेतालघाट
- उप निरीक्षक श्रहताश सागर प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ /सम्मन सेल से वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली लालकुआं
- उपनिरीक्षक त्रिभुवन जोशी चौकी मंडी हल्द्वानी से थाना मुखानी
- उप निरीक्षक प्रकाश मेहरा थाना रामनगर से थाना हल्द्वानी
- उप निरीक्षक वि. त्रिभुवन सिंह अधिकारी थाना काठगोदाम से चौकी हीरानगर
- उप निरीक्षक गुलाब सिंह थाना मुखानी से थाना हल्द्वानी
- उप निरीक्षक सुशील जोशी थाना हल्द्वानी से थाना रामनगर
- महिला उप निरीक्षक प्रीति प्रभारी चौकी हीरा नगर थाना हल्द्वानी से थाना चोरगलिया
- महिला उपनिरीक्षक दीपा जोशी थाना चोरगलिया से थाना हल्द्वानी
- उपनिरीक्षक नरेश चंद्र पंत थाना लालकुआं से थाना भवाली
Last Updated : Jun 29, 2020, 2:24 PM IST