हल्द्वानी:लंबे समय से तराई क्षेत्र में जमे पुलिस कर्मियों को डीजीपी द्वारा पहाड़ भेजे जाने के बाद नैनीताल जनपद के कई पुलिस चौकी, थाने और कोतवाली अधिकारी विहीन हो गए थे. ऐसे में एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी ने इन सभी थाना चौकियों में नई तैनाती की है, जिसके तहत 43 पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ है.
नैनीताल SSP ने 43 पुलिसकर्मियों का किया तबादला
एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी ने 43 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है. सभी पुलिस कर्मियों को नई तैनाती के तहत ज्वॉइनिंग के निर्देश दिए गए हैं.
43 पुलिस कर्मियों का किया तबादला
ये भी पढ़ें:देहरादून में जमीन के विवाद में खूनी संघर्ष, दो पक्षों में जमकर चलीं लाठियां
43 पुलिस अधिकारियों जनका तबादला हुआ है. उनमें थाना मल्लीताल प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार से प्रभारी निरीक्षक थाना भवाली, प्रीतम सिंह प्रभारी डीसीआरबी से प्रभारी निरीक्षक थाना मल्लीताल, कैलाश सिंह नेगी बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी से पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित कुल 43 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है.