उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल SSP ने 22 SI का किया तबादला, तुरंत ज्वॉइन करने के निर्देश - SSP Pankaj Bhatt transferred 22 sub-inspectors

नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने लंबे समय एक ही चौकियों में जमे हुए सब इंस्पेक्टरों का तबादला किया है. एसएसपी ने 22 सब इंस्पेक्टरों को तबादला करते हुए जल्द नई तैनाती पर जाने का निर्देश दिया है.

Nainital SSP transferred 22 sub-inspectors
SSP ने 22 एसआई का किया तबादला

By

Published : Apr 30, 2022, 7:48 PM IST

हल्द्वानी: एक ही थाना चौकियों में काफी दिनों से जमे 22 सब इंस्पेक्टरों का एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने तबादला किया है. सभी सब इंस्पेक्टरों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती पर जाने के निर्देश दिए गए हैं. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने जिन 22 सब इंस्पेक्टरों को तबादला किया है. उनकी सूची इस प्रकार है.

तबादले की सूची

  • सतीश शर्मा थानाध्यक्ष बेतालघाट से एफएफयू हल्द्वानी.
  • उप निरीक्षक मनोज सिंह नयाल प्रभारी चौकी गर्जिया से थानाध्यक्ष बेतालघाट.
  • उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह बिष्ट प्रभारी चौकी कोटाबाग से प्रभारी चौकी बैलपड़ाव.
  • उपनिरीक्षक संजय बृजलाल प्रभारी चौकी बैलपड़ाव से प्रभारी चौकी गर्जिया.
  • उप निरीक्षक फिरोज आलम प्रभारी चौकी खताड़ी रामनगर से प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम.
  • उप निरीक्षक दीपक कुमार बिष्ट थाना लालकुआं से चौकी बैलपड़ाव.
  • उप निरीक्षक विजय कुमार चौकी बैलपड़ाव से प्रभारी चौकी कोटाबाग.
  • उप निरीक्षक प्रवीण कुमार प्रभारी चौकी राजपुरा से प्रभारी चौकी आरटीओ.
  • उप निरीक्षक मुनव्वर हुसैन फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट एफएफयू से प्रभारी चौकी राजपुरा.
  • उप निरीक्षक भोपाल रामपौरी प्रभारी चौकी लामाचौड़ से प्रभारी चौकी मालधनचौड़
  • उप निरीक्षक महेंद्र राज सिंह थाना भीमताल से प्रभारी चौकी लामाचौड़.
  • उप निरीक्षक संजीत कुमार राठौर साइबर सेल हल्द्वानी/थाना वनभूलपुरा से प्रभारी चौकी टीपी नगर.
  • उप निरीक्षक मनोज कुमार प्रभारी चौकी टीपी नगर से थाना भीमताल.
  • उपनिरीक्षक जगदीप सिंह नेगी प्रभारी चौकी हल्दुचौड़ से प्रभारी चौकी मंडी.
  • उप निरीक्षक विजय पाल सिंह प्रभारी चौकी मंडी से प्रभारी चौकी हीरानगर.
  • उपनिरीक्षक कृपाल सिंह थाना रामनगर से प्रभारी चौकी हल्दूचौड़.
  • उप निरीक्षक हरीश पुरी फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट एफएफयू से प्रभारी चौकी सलडी भीमताल.
  • उप निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा प्रभारी चौकी सलडी भीमताल से फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट एफएफयू.
  • उप निरीक्षक त्रिभुवन सिंह चौकी छोई रामनगर से थाना लाल कुआं.
  • उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार थाना रामनगर से चौकी छोई रामनगर.
  • उप निरीक्षक धाम सिंह पांगती संबद्ध थाना मल्लीताल से प्रभारी चौकी मंगोली.
  • उप निरीक्षक पंकज जोशी पुलिस लाइन से थाना वनभूलपुरा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details