रामनगरः नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने सोमवार को रामनगर कोतवाली का निरीक्षण किया. एसएसपी ने निरीक्षण करते हुए अधिकारियों ने लंबित पड़े मामलों में तेजी लाने व क्षेत्र में शांति व्यवस्था मजबूत करने निर्देश दिए. साथ ही होली को लेकर तैयारियों का जायजा लेते हुए हुड़दंगियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि होली पर्व पर किसी भी प्रकार का कोई हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
नैनीताल SSP ने किया रामनगर कोतवाली का निरीक्षण, होली पर हुड़दंगियों से सख्ती से निपटने के दिए निर्देश
नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने रामनगर कोतवाली का निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसपी ने होली को लेकर पुलिस अधिकारियों की तैयारियों का जायजा लिया. एसएसपी ने अधीनस्थों को होली में हुड़दंगियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए.
सोमवार को नैनीताल जिले के एसएसपी पंकज भट्ट ने रामनगर कोतवाली का औचक निरीक्षण करते हुए अधीनस्थों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही एसएसपी ने लंबित विवेचना को समय से पूरा करने एवं मुकदमों से संबंधित मामलों का निस्तारण भी समय से पूरा करने के निर्देश दिए. वहीं, कोतवाली पुलिस को दिए निर्देश में एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि होली पर्व को लेकर पुलिस द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि होली पर्व पर किसी भी प्रकार का कोई हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस हुड़दंगियों से सख्ती से निपटेगी.
ये भी पढ़ेंः Chardham Yatra 2022: गढ़वाल कमिश्नर ने की बैठक, 21 दिन में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए
इसके अलावा उन्होंने कहा कि अवैध खनन के मामले में पुलिस की संलिप्तता को लेकर कोई शिकायत मिलती है और शिकायत की जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि रामनगर में मुख्य रूप से नशा एवं ट्रैफिक की समस्या है, जिसको लेकर रणनीति बनाने के साथ ही इस पर कार्रवाई की जाएगी.