हल्द्वानी: महिला अपराधों पर लगाम लगाने के लिए अब नैनीताल पुलिस ने महिला चीता की शुरुआत की है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने हंस फाउंडेशन की मदद से 7 स्कूटी महिला मोबाइल चीता पुलिस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
हंस फाउंडेशन द्वारा नैनीताल जिला पुलिस 7 स्कूटी को दी गई. अब महिला चीता वाहन शहर में महिला की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करेगी. 112 या 1090 महिला हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर महिलाए अपना शिकायत दर्ज करा सकती है. शिकायत पर महिला चीता पुलिस तत्काल मदद के लिए पहुंचेगी.