नैनीताल: कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात 52 वर्षीय लेफ्टिनेंट कर्नल नितेश कपिल की हृदय गति रुक जाने से मौत हो गयी. लेफ्टिनेंट कर्नल नितेश कपिल मूलरूप से नैनीताल के तल्लीताल के निवासी थे. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
नैनीताल निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल नितेश कपिल कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात थे. बीती 7 मई की शाम परेड के दौरान एक्सरसाइज करते समय अचानक से उनके सीने में दर्द हुआ. जिसके बाद उन्हें नजदीकी चिकित्सालय ले जाया गया था. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें:नैनीतालः लॉकडाउन से रिक्शा चालकों के सामने गहराया रोजी-रोटी का संकट, बोले- अब क्या खाएं
इस घटना के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है. उनकी पत्नी लता कपिल का रो-रो कर बुरा हाल है. कर्नल नितेश अपने पीछे 17 साल के पुत्र चिराग और 15 साल की पुत्री दिया को अकेला छोड़ गए. वहीं, कर्नल नितेश का परिवार लॉकडाउन के कारण उनके ससुराल रामनगर में छोई के मदनपुर गांव में फंसा है.
14 मराठा लाइट बटालियन के कर्नल जितेंद्र सिंह राठौर ने रामनगर पहुंचकर बताया कि कर्नल नितेश पूर्व में दिल्ली डीआरडीओ में तैनात थे. इस साल जनवरी महीने में उनका स्थानांतरण कुपवाड़ा कश्मीर में किया गया था. जहां बीती 7 मई की शाम को हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गयी.
उन्होंने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को कुपवाड़ा से हवाई सेवा से श्रीनगर लाया जाएगा. वहां से विशेष विमान के जरिए उनके पार्थिव शरीर को बरेली लाया जाएगा. बरेली से सड़क के रास्ते से उनके पार्थिव शरीर को लाकर रामनगर के विश्राम घाट में मुखाग्नि दी जाएगी.