उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरोवर नगरी में असंख्य हाथों में नजर आये जलते दीये - नैनीताल न्यूज़ कोरोना

सरोवर नगरी नैनीताल में लोगों ने रात के 9 बजते ही घरों की लाइट बंद आंगन, दरवाजों, गेट और छतों पर 9 मिनट तक दिए जलाए. इस दौरान नैनीताल का नजारा बेहद खुशनुमा नजर आया.

nainital news
nainital news

By

Published : Apr 5, 2020, 11:13 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 11:24 AM IST

नैनीताल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रात नौ बजे 9 मिनट तक दीये जलाने की अपील का असर पूरे देश में दिखा. यही नज़ारा सरोवर नगरी नैनीताल में भी नजर आया. जैसे ही नौ बजा लोग घर के लाइट बंद करके अपने घरों के बहर बालकनी, दरवाजे और छतों पर जमा हो गये. इस दौरान पूरी सरोवर नगरी का नजारा ऐसे लगा मानों अप्रैल के महीने में दिवाली आ गई हो.

सरोवर नगरी में असंख्य हाथों में नजर आये जलते दीये.

हर चेहरे पर मुस्कान और कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल कर्मवीरों के लिए सम्मान मुद रहा था. इस दौरान पूरे शहर का नजारा काफी खुशनुमा नजर आया. लोगों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए. साथ ही कोरोना से जीत और घरों में रहने का संकल्प भी लिया. दीये जलाने की मुहीम के दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा.

पढ़े: 9PM,9 MINUTE: कोरोना कर्मवीरों के लिए राज्यपाल ने जलाया दीपक, जताया आभार

प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान के बाद पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क दिखा और जिस तरह से लगातार लोग घरों से बाहर निकल कर दीये जला रहे थे, उधर,पुलिस विभिन्न टुकड़ियों में नैनीताल के चप्पे-चप्पे की निगरानी कर रही थी.

Last Updated : Apr 6, 2020, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details