नैनीताल: डीएम सविन बंसल के निर्देश पर एसडीएम विनोद कुमार ने जिला अस्पताल में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम ने पुरुष और महिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने अस्पताल में धीमी गति से हो रहे काम पर नाराजगी जताते हुए विभागों और ठेकेदारों से जल्द काम करने का आदेश दिया. एडीएम ने कहा कि विकास कार्यों में हो रही देरी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.