उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CORONA EFFECT: नैनीताल में बुलाई गई सर्वधर्म बैठक, भ्रामकता फैलाने वालों की खैर नहीं

कोरोना वायरस और सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाह को देखते हुए नैनीताल में आज जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा सर्वधर्म बैठक का आयोजन किया गया.

nainital news
nainital news

By

Published : Apr 6, 2020, 5:36 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 11:33 PM IST

नैनीताल: देश समेत उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस से निपटने और जनता में भ्रम स्थिति ना फैले, इसको देखते हुए आज जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा नैनीताल खेल मैदान में सर्व धर्म बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें समाजसेवी और सभी धर्मों के लोग मौजूद रहे.

सर्व धर्म बैठक में नैनीताल के एसडीएम विनोद कुमार ने समाजसेवियों और सभी धर्मों के लोगों को निर्देश दिया कि वह अपने क्षेत्र समेत अपने धर्म के लोगों को जागरूक करें, ताकि किसी भी स्थिति में कोरोना वायरस को लेकर भ्रामक स्थिति या सोशल मीडिया के माध्यम से कोई जानकारी प्रसारित न की जाए. अन्यथा सोशल मीडिया पर भ्रामकता फैलाने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

बुलाई गई सर्वधर्म बैठक.

पढ़े: सरकार के सभी दावे फेल, लॉकडाउन की वजह से 25 फीसदी महंगे हुए घरेलू सामान

वहीं एसडीएम द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी लोगों से सहयोग की अपील भी की गई. एसडीएम ने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए सभी समाजसेवी और सभी धर्मों के लोगों को बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए.

एसडीएम विनोद कुमार ने निर्देश दिए हैं कि जो लोग गरीब और मजदूर तबके के लोगों को किसी भी प्रकार की मदद करना चाहता है तो प्रशासन के साथ मिलकर काम करें ताकि किसी भी स्थान पर भीड़ एकत्रित ना हो और कानून व्यवस्था ना बिगड़े.

Last Updated : Apr 6, 2020, 11:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details