उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरोवर नगरी में हुई साल की पहली बर्फबारी, पर्यटकों ने की जमकर मस्ती - नैनीताल में बर्फबारी

मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ. प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गुरुवार से ही बर्फबारी का दौर जारी है. शुक्रवार को नैनीताल में भी जमकर बर्फबारी हुई.

Snowfall in nainital
नैनीताल मे बर्फबारी.

By

Published : Feb 5, 2021, 4:03 PM IST

Updated : Feb 5, 2021, 4:20 PM IST

नैनीताल:सरोवर नगरी नैनीताल में शुक्रवार को इस साल की पहली बर्फबारी हुई. नैनीताल घूमने आए पर्यटकों ने इस बर्फबारी का जमकर लुफ्त उठाया. नैनीताल में गुरुवार शाम से ही बदल डेरा डाले हुए थे. गुरुवार रात को जहां सरोवर नगरी में बारिश हुई तो वहीं सुबह बर्फबारी शुरू हो गई थी.

सरोवर नगरी में हुई साल की पहली बर्फबारी,

पढ़ें- बर्फबारी के बाद चांदी की तरह चमक रहे देवभूमि के पर्यटक स्थल, सैलानी उठा रहे लुत्फ

बर्फबारी के बाद नैनीताल समेत आसपास की पहाड़ियां सफेदी से नहायी हुई नजर आ रही थीं. पहाड़ियों की चोटियों पर पड़ी बर्फ चांदी की बिछी हुई परत की तरह लग रही है.

वहीं नैनीताल घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि फरवरी माह में बर्फबारी देखने को मिलेगी. बर्फबारी देखकर नैनीताल पहुंचे पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं. नैनीताल के लोग इस मौसम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

Last Updated : Feb 5, 2021, 4:20 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details