नैनीताल: हर साल सरोवर नगरी नैनीताल के राजभवन में आयोजित होने वाली गवर्नर गोल्फ कप प्रतियोगिता को एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित कर दिया गया है. बीते साल भी संक्रमण के चलते इस प्रतियोगिता को रद्द किया गया था. राजभवन गोल्फ कोर्स के कैप्टन रिटायर्ड कर्नल हरीश चंद्र शाह ने बताया कि नैनीताल राजभवन में हर साल गवर्नर गोल्फ कप प्रतियोगिता का आयोजन होता है. जिसका शुभारंभ राज्यपाल के द्वारा किया जाता है. जिसके बाद सीनियर व जूनियर नेशनल गोल्फ प्रतियोगिता, इंटर स्कूल गोल्फ कप प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता था. लेकिन इस बार संक्रमण के चलते इन सभी प्रतियोगिताओं को रद्द कर दिया गया है.
बताते चलें कि नैनीताल राज भवन के गोल्फ कोर्स में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता का उद्देश्य गोल्फ को बढ़ावा देना है, ताकि नई पीढ़ी के लोग गोल्फ को सीख सकें. इसी क्रम में नैनीताल के सभी स्कूल के बच्चों को गोल्फ सिखाने का सिलसिला शुरू हुआ. जिसमें हर साल सैकड़ों बच्चे सीखने आते थे. इस प्रतियोगिता का हिस्सा भी बनते थे.
पढ़ें-दिल्ली पहुंचे CM तीरथ, शाह से मिले, एम्स में शिक्षा मंत्री निशंक का ले सकते हैं हालचाल
उत्तराखंड बनने के बाद से नैनीताल राजभवन में इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया था. इस साल 19वीं गोल्फ कप प्रतियोगिता होनी थी, जो कोरोना संक्रमण की भेंट चढ़ गई. इस बार प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जा सका.