हल्द्वानी: खनन सत्र के दौरान जिले के सभी नदियों से खनन चालू हो गया है. खनन के लिए भारी संख्या में उत्तर प्रदेश, बिहार सहित अन्य प्रदेश के मजदूर यहां आकर खनन कार्य में लगे हुए हैं. वहीं शहर में बढ़ते अपराधों को देखते हुए पुलिस द्वारा मजदूरों का सत्यापन किया जा रहा है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस नदियों में खनन में जुटे मजदूरों की सत्यापन करने जा रही है. उन्होंने बताया कि खनन कार्य में लगे अधिकतर मजदूर बाहरी हैं. ऐसे में कोई अपराधिक घटना न हो जिसके मद्देनजर उनका सत्यापन करना जरूरी है. उन्होंने बताया कि नदी में खनन कार्य में जुटे मजदूरों और उनके ठेकेदारों को निर्देशित किया जा रहा है कि अपने-अपने ठेके में काम करने वाले मजदूरों का सत्यापन कराएं. ठेकेदार और मजदूर द्वारा सत्यापन नहीं किए जाने की स्थिति में है 10 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा.