नैनीताल: पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ स्टेट बैंक में नक़ली नोट जमा करने वालों के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर द्वारा मल्लीताल कोतवाली में दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
मैनेजर द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि करीब 16 लोगों के द्वारा पिछले साल बैंक में नकली नोट जमा किए गए थे. अब आरबीआई के निर्देश के आधार पर ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
पुलिस ने 16 लोगों पर दर्ज किया मुकदमा. मल्लीताल कोतवाली के एसएसआई मोहम्मद यूनुस खान ने बताया कि स्टेट बैंक की मल्लीताल शाखा में अप्रैल 2019 से मार्च 2020 के बीच करीब दो सौ के नोट के जरिए करीब 15 हजार रुपए जमा करा गए थे. स्टेट बैंक की ओर से दी गई तहरीर में नोट को जमा करने वाले व्यक्तियों के बैंक खाता नंबर की डिटेल भी पुलिस को दी गई है.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड, आपदा और तबाही, जानिए बादल फटने की वजह
बैंक द्वारा जो लिस्ट पुलिस को दी गई है, उसमें कुछ शराब कारोबारियों के नंबर हैं. जबकि एक पुलिस के सिपाही समेत स्थानीय लोगों की बैंक डिटेल है. पुलिस ने बैंक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर 16 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.