नैनीताल: सैकड़ों किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर रहे मजदूरों को जगह-जगह पुलिस खाना खिला रही है. कोरोना वायरस की वजह से इन दिनों पूरे देश में यातायात व्यवस्था बंद है. यही कारण है कि फंसे लोग अपने घरों को पैदल ही जाने को मजबूर हैं. अल्मोड़ा से करीब 10 मजदूरों का दल पैदल ही 200 किलोमीटर दूर धामपुर अपने घर के लिए निकल पड़ा. सभी मजदूर करीब 10 घंटे पैदल चलकर 60 किलोमीटर की दूरी तय कर नैनीताल पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें खाना खिलाया.
नैनीताल पहुंचने पर पुलिस ने भूखे-प्यासे मजदूरों को खाना खिलाया. साथ ही रास्ते के लिए खाना पैक कर इनको आगे भेजा. पुलिस की इस पहल से लोगों के चेहरे पर मुस्कान साफ देखी गई. साथ ही मीलों चलकर आए मजदूरों की थकान इस आवभगत ने दूर कर दी.