नैनीताल: स्मैक और नशीले पदार्थों के कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने दो व्हाट्सऐप नंबर 7519051905, 9719291929 जारी किया है. इन नंबरों पर नशेड़ियों और कारोबारियों की शिकायत की जा सकती है. बता दें कि पहाड़ी क्षेत्रों में नशे के तेजी से बढ़ते कारोबार को देखते हुए स्थानीय लोगों ने सीओ सिटी विजय थापा से मुलाकात की.
लोगों ने स्मैक, चरस समेत अन्य नशीली चीजों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. लोगों का कहना है कि बच्चे तेजी से नशे की तरफ बढ़ रहे हैं, जिस वजह से बच्चों का भविष्य खतरे में है. बच्चे अपराध की तरफ बढ़ हैं. इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को कुछ विशेष स्थानों के बारे में बताया, जहां बच्चे छुप कर नशा करते हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि स्कूली बच्चे स्कूल से भागकर, छुपकर नशा कर रहे हैं, जिससे छात्रों का भविष्य और स्वास्थ्य खराब हो रहा है. लोगों ने नैनीताल और पहाड़ी क्षेत्रों में आने वाले नशीले पदार्थों पर रोक लगाने की मांग की है.