उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गर्भवती से मारपीट और गर्भपात मामले में 6 महीने बाद जागी पुलिस, दो महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज - nainital police case register after 6 month

नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में बीते मार्च महीने में गर्भवती नगमा के साथ उसके पड़ोसियों ने मारपीट किया था, जिससे उसका गर्भपात हो गया. मामले में 6 महीने के बाद एसएसपी के निर्देश पर दो आरोपी महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

6 महीने बाद जागी पुलिस
6 महीने बाद जागी पुलिस

By

Published : Sep 11, 2021, 9:33 PM IST

नैनीताल:बीते मार्च मल्लीताल क्षेत्र में मामूली विवाद में गर्भवती से पड़ोस की दो महिलाओं ने मारपीट किया, जिसकी वजह से उसका गर्भपात हो गया था. मामले एसएसपी के निर्देश पर दोनों आरोपी महिलाओं के खिलाफ अब 6 महीने बाद मुकदमा दर्ज किया गया है.

बता दे कि नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में बीते मार्च महीने में गर्भवती नगमा के साथ उसके पड़ोसियों ने मारपीट किया था, जिससे उसका गर्भपात हो गया. मामले को एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने गंभीरता से लेते हुए पीड़ित की शिकायती पत्र के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी में बेरोजगारी से डिप्रेशन में गया युवक, जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या

मामले में पीड़ित द्वारा एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा था कि उसके पड़ोसियों ने उसके साथ मार्च माह में मारपीट की थी. इस दौरान उसके पेट में चोट लगने से उसका का गर्भपात हो गया. ऐसे में पड़ोसियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. वहीं, मामले में पिछले 6 महीनों से कोतवाली पुलिस जांच कर रही थी. पुलिस जांच के आधार और एसएसपी के निर्देश के बाद अब मामले में आरोपी आयशा और नजमा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

मल्लीताल कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गर्भवती से मारपीट का मामला सामने आया था. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी. साथ ही पीड़ित ने एसएसपी के पास भी प्रथानपत्र दिया था. मामले की जांच के बाद आए रिपोर्ट पर आरोपी आयशा एवं नजमा के खिलाफ आईपीसी की धारा 316 व 323 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details