हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस के मोबाइल रिकवरी सेल को बड़ी सफलता मिली है. मोबाइल रिकवरी सेल ने खोए और चोरी किए गए 43 लाख से अधिक कीमत के 328 मोबाइल बरामद किए हैं. एसएसपी पंकज भट्ट ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मोबाइल स्वामियों को उनके खोए मोबाइल लौटाए. अपने खोए मोबाइल वापस देख मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिल उठे. एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि लोगों के मोबाइल खो जाने के बाद लोगों ने गुमशुदगी की दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस की मोबाइल रिकवरी सेल ने देश के विभिन्न राज्यों से कड़ी मेहनत करते हुए ये मोबाइल रिकवर किए हैं.
रिकवरी सेल ने खोज निकाले खोए हुए 328 मोबाइल, फोन पाकर खिले लोगों के चेहरे - मोबाइल रिकवरी सेल को बड़ी सफलता
नैनीताल पुलिस मोबाइल रिकवरी सेल ने खोए हुये और चोरी किये गये मोबाइल फोन फोन बरामद किये हैं. इनकी कीमत लाखों में हैं. दरअसल एसएसपी ने बताया कि काफी लोगों ने मोबाइल फोन खो जाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस की रिकवरी सेल ने कड़ी मेहनत के साथ देश के विभिन्न हिस्सों से मोबाइल रिकवर कर लोगों को लौटाए.
त्वरित कार्रवाई करता है रिकवरी सेल: अब तक मोबाइल रिकवरी सेल करोड़ों रुपए के मोबाइल बरामद कर चुका है. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने कहा कि मोबाइल रिकवरी सेल मोबाइल स्वामियों की एक शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके मोबाइल खोजने का पूरा प्रयास करता है. एसएसपी ने बताया कि मोबाइल रिकवरी सेल लगातार बेहतर प्रयास करते हुए लोगों के खोए हुए मोबाइल को सर्विलांस के माध्यम से बरामद कर लोगों को मोबाइल देने का काम कर रही है. साथ ही वर्ष 2016 से अब तक 5262 मोबाइल बरामद किये जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें:ट्रैफिक को लेकर मसूरी पुलिस का एक्शन प्लान, ₹32 करोड़ से बनी पार्किंग होगी संचालित
करोड़ों के मोबाइल खोज निकाले: वहीं वित्तीय वर्ष 2022 में 15 सौ मोबाइल बरामद किए हैं जिनकी कीमत करीब ढाई करोड़ तक है. उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि अगर किसी का मोबाइल खो जाता है तो इस परिस्थिति में मोबाइल रिकवरी सेल को सूचित करें. एसएसपी ने बताया कि मोबाइल धारकों के मोबाइल खोने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मोबाइल और साइबर सेल की टीम ने सभी मोबाइल बरामद किए हैं, बरामद किए गए कई मोबाइलों की कीमत लाखों में है.