उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: पुलिस ने ढाई महीने रिकवर किए 36 लाख कीमत के 265 खोए मोबाइल - haldwani latest hindi news

नैनीताल पुलिस की मोबाइल रिकवरी सेल ने अप्रैस से 15 जून तक 36 लाख के 265 खोए मोबाइल बरामद किए हैं. बरामद किए गए मोबाइल को लोगों को वापस कर लोगों के चेहरों पर मुस्कान दिलाने का काम किया है.

nainital
नैनीताल

By

Published : Jun 24, 2022, 7:36 PM IST

हल्द्वानी:नैनीताल जनपद में पुलिस की गठित मोबाइल रिकवरी सेल ने लोगों के खोए हुए करीब 36 लाख रुपए के 265 मोबाइल बरामद किए गए हैं. नैनीताल पुलिस ने बरामद किए गए मोबाइल को लोगों को वापस कर उनके चेहरे पर मुस्कान दिलाने का काम किया है. अपना खोया मोबाइल पाने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली.

नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट (Nainital SSP Pankaj Bhatt) ने बताया कि लोगों ने अपने मोबाइल खोने या चोरी होने की शिकायत रिकवरी सेल में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद मोबाइल रिकवरी सेल ने सर्विलांस के माध्यम से सभी मोबाइल को बरामद किया है. उन्होंने बताया कि खोए हुए मोबाइल के (IMEI- International Mobile Equipment Identity) को सर्विलांस में लगाया गया, जिसके आधार पर इन सभी मोबाइलों को रिकवर किया गया है.

उन्होंने बताया कि अधिकतर मोबाइल उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, बिहार, हिमाचल प्रदेश, सहित कई अन्य राज्यों से बरामद किए गए हैं. एसएसपी ने बताया कि आम जनता की सहायता के मद्देनजर नैनीताल पुलिस की ओर से मोबाइल रिकवरी सेल का गठन किया गया है, जहां इस साल अभी तक 752 मोबाइल बरामद किए गए हैं, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ के आसपास की रही है. जिले की मोबाइल रिकवरी से बेहतर काम कर लोगों के खोए हुए मोबाइल को वापस दिलाने का काम किया है.
पढ़ें-शाबाश: साइबर ठगों ने 6 महीने में 44 लोगों से ठगे ₹22 लाख, पौड़ी पुलिस ने कराई पाई-पाई की रिकवरी

एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि मोबाइल खोने और चोरी होने की स्थिति में इसकी सूचना तुरंत पुलिस या 112 नंबर पर या अपने नजदीकी थाने में पत्र देकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जहां मोबाइल रिकवरी सेल मोबाइल को रिकवर करने का काम करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details