नैनीताल: उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) लगातार स्मार्ट पुलिसिंग की ओर कदम बढ़ाते हुए आगे बढ़ रही है. अब नैनीताल में पुलिस एक अलग तरीके से पेट्रोलिंग करते हुए नजर आएगी. नगर के पैदल रास्तों पर अब पुलिस के जवान अमेरिकन स्कूटर सिगवे पर घूमते हुए लोगों पर नजर रखेंगे. इसके लिए डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) के आदेश पर नैनीताल पुलिस को दो इलेक्ट्रिक स्कूटर दिए गए हैं.
इसको लेकर पुलिस एक ट्वीट भी किया है जिसमें लिखा है कि आप नैनीताल आए, क्या आपने अपनी को इस पर देखा? आपकी सुरक्षा के लिए भीड़ वाले इलाकों एवं संकरी गलियों में दो सिगवे स्कूटर गश्त कर रहे हैं. यदि यह आपके आस-पास दिखें तो इनके साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करें.
दरअसल नैनीताल के माल रोड पर वाहन प्रतिबंधित रहते हैं, उस दौरान इस अमेरिकन स्कूटर का इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें बैलेंस करना थोड़ा सा मुश्किल है, इसलिए फिलहाल तो इसके लिए पुलिस सिपाहियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जल्द ही इसका उपयोग पुलिस जवानों द्वारा माल रोड में किया जाएगा.
पढ़ें-लोहाघाट के अद्वैत आश्रम मायावती पहुंचे CM धामी, कैलाश गहतोड़ी संग लगाया ध्यान