हल्द्वानी: पहाड़ों में बाहरी लोग बड़ी संख्या में आकर बस रहे हैं. जिसको लेकर नैनीताल पुलिस (Nainital Police) अब सख्त रवैया अपना रही है. उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों में टैक्सी ड्राइवर से लेकर टूरिस्ट गाइडों पर पुलिस की नजर (Police eyes on tourist guides) है. वहीं, नैनीताल जिले में पुलिस सभी किरायेदारों के सत्यापन को लेकर विशेष अभियान (Special campaign for verification of tenants) चला रही है. बता दें की बांग्लादेशियों और रोहिंग्या की पहाड़ों में घुसपैठ (Bangladeshi Rohingya infiltrated into the mountains) की आ रही खबरों को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है.
नैनीताल आने वाले पर्यटकों को घुमाने के लिए टैक्सी ड्राइवर व टूरिस्ट गाइडों की अचानक संख्या बढ़ने से संदेह पैदा होने लगा है. नैनीताल जिले में पर्यटकों की संख्या बढ़ने से पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिस तरीके से टैक्सी ड्राइवरों और टूरिस्ट गाइड की संख्या बढ़ रही है, उसने पुलिस विभाग की चिंता बढ़ा दी है.