हल्द्वानी:कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी (Haldwani gateway of Kumaon) में लगातार अपराधिक घटनाएं (criminal incidents in haldwani) बढ़ रही हैं. पिछले एक महीनों में आधा दर्जन से अधिक अपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस प्रशासन की एक बार फिर से नींद खुली है. सर्राफा कारोबारी के ऊपर फायरिंग, दिनदहाड़े पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या सहित कई लूट की घटनाएं सामने आई हैं. ऐसे में नैनीताल पुलिस अब शहर के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी सीसीटीवी लगवाने का काम शुरू करने जा रही है.
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट (SSP Nainital Pankaj Bhatt) ने कहा शहर में अधिकतर जगहों को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिए गए हैं. शहर के बाहरी क्षेत्रों में भी अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. ऐसे में अब शहर के बाहरी क्षेत्रों में 220 सीसीटीवी कैमरे (Preparing to install 220 CCTV cameras) लगाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा शहर के बाहरी क्षेत्रों में भीड़भाड़ वाले जगहों के अलावा चौक चौराहों को चिन्हित किया जा रहा है, जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.