हल्द्वानी: 15 अगस्त के मौके पर अगर आप नैनीताल और कैंची धाम सहित अन्य पर्वतीय स्थलों पर घूमने का प्लान कर रहे हैं ये खबर आपके लिए जरूरी है.पुलिस ने भारी बारिश को चेतावनी के मद्दे नजर पहाड़ों पर आने वाले लोगों के लिए प्लान तैयार किया है. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने कहा है की मौसम विभाग ने एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है ऐसे में नैनीताल जिले में भारी बारिश की संभावना है. अगर पर्यटक 15 अगस्त के मौके पर नैनीताल के अलावा कैंची धाम मंदिर को आ रहे हैं तो सावधानी बरतें, अनावश्यक यात्रा न करें.
उन्होंने कहा है कि भारी बारिश में आवश्यकता पड़ी तो पुलिस-प्रशासन पहाड़ों पर यात्रा करने वाले लोगों की यात्रा रोक सकती है. बरसात के समय नैनीताल के साथ-साथ भवाली के क्षेत्र के पहाड़ों से लैंडस्लाइड और पत्थर गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में अगर भारी बारिश होती है तो यात्रियों वाहन को टीपी नगर, मंडी और काठगोदाम में रोका जाएगा.ऐसे में पहाड़ों पर यात्रा करने वाली यात्रियों से अपील की गई है कि अनावश्यक पहाड़ों पर यात्रा करने से बचें.
पढ़ें-नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आपदा प्रभावित गांव का किया दौरा, नुकसान के आकलन के दिए निर्देश