उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CORONA LOCKDOWN: जेब में हजारों का कैश, फिर भी फ्री खाने के लिए लाइन में लगे ये लोग

नैनीताल में नेपाली मूल के कुछ लोगों की असलियत सामने आई है. जेबों में इनके हजारों रुपए हैं, लेकिन फ्री खाने के लिए ये लोग लाइन बनाकर पुलिस के सामने हाथ फैलाए खड़े हैं. जानिए इसके पीछे की असली वजह...

nainital
nainital

By

Published : Apr 12, 2020, 6:31 PM IST

Updated : Apr 12, 2020, 8:23 PM IST

नैनीताल:भले ही इन दिनों पूरा देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है और हर कोई एक-दूसरे की मदद करने को तेजी से आगे आ रहा है, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जिसके पास खाने की तमाम व्यवस्था है. फिर भी फ्री खाने के चक्कर में लाइन में लगे हैं. ये बात हम यूं ही नहीं कह रहे, इसकी बानगी सरोवर नगरी नैनीताल में देखने को मिली.

मिली जानकारी के अनुसार, कुछ नेपाली मूल के लोग आज नैनीताल की मल्लीताल पुलिस को उस समय मिले, जब पुलिस के द्वारा राशन वितरित किया जा रहा था. इस दौरान मल्लीताल के कोतवाल अशोक कुमार को इनपर शक हुआ. उनके कहने पर पुलिस के एक जवान ने उसकी तलाशी ली. इस दौरान नेपाली मजदूर की जेब से पुलिस को करीब 40 हजार रुपए मिले.

फ्री खाने के लिए लाइन में लगे ये लोग.

पढ़े: देहरादून IIP बना रहा WHO के स्टैंडर्ड वाला हैंड सैनिटाइजर, जानिए कहां हो रहा सप्लाई

इसके बाद पुलिस टीम ने दूसरे शख्स की जेब टटोली. उसके जेब से 38 हजार का कैश मिला. इस घटनाक्रम के बाद पुलिस टीम दंग रह गई. इस तरह सभी के जेब से हजारों का कैश मिला. इसके बाद पुलिस टीम ने इन लोगों को हिदायत देकर छोड़ दिया.

Last Updated : Apr 12, 2020, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details