उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल पुलिस की साइबर सेल ने बरामद किए लोगों के खो गए 128 मोबाइल

नैनीताल पुलिस की साइबर सेल (Nainital police cyber cell) ने करीब 22 लाख रुपए की कीमत के 128 मोबाइल बरामद किए हैं. इन 128 मोबाइलों की रिकवरी (cyber cell recovered 128 mobiles) अलग-अलग राज्यों से की गई.

Nainital police cyber cell
साइबर सेल ने बरामद किए 128 मोबाइल

By

Published : Apr 12, 2022, 3:05 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में पुलिस की साइबर सेल (Nainital police cyber cell) ने 128 मोबाइलों की रिकवरी की (cyber cell recovered 128 mobiles) है. ये सभी मोबाइल वो थे, जो लोगों के गुम हो गए थे. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट (Nainital SSP Pankaj Bhatt) ने हल्द्वानी के बहुउद्देश्यीय भवन में पूरे मामले का खुलासा किया.

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि लोगों ने खोए हुए मोबाइल की शिकायत दर्ज कराई थी, जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी. कुछ मोबाइल तो सर्विलांस की मदद मिले और कुछ अन्य माध्यमों से. इसी तरह पुलिस ने कुल 128 मोबाइलों की रिकवरी की है, जिनकी कीमत करीब 22 लाख रुपए होगी.
पढ़ें-बहन इंटरनेशनल हॉकी खिलाड़ी और चचेरा भाई चोर गैंग का सदस्य, पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि साइबर सेल द्वारा की गई कार्रवाई के तहत बरामद किए गए मोबाइल फोन उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, हैदराबाद और तेलंगाना सहित कई राज्यों से बरामद किए गए हैं. सभी मोबाइल को उनके आईएमईआई सर्विलांस के माध्यम से बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details