उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल पुलिस ने स्मैक तस्करी के शक में चार युवकों को हिरासत में लिया - नैनीताल पुलिस न्यूज

नैनीताल पुलिस पिछले काफी समय से नशा तस्करों के खिलाफ जिले में अभियान चला रही है.

नैनीताल
नैनीताल में स्मैक तस्करी के चार आरोपी हिरासत में लिए.

By

Published : Apr 7, 2020, 11:02 AM IST

Updated : Apr 7, 2020, 12:27 PM IST

नैनीताल: एक तरफ पुलिस कोरोना वायरस से लड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस की इसी व्यस्तता का फायदा उठाकर तस्कर नशे की तस्करी करने में लगे हुए हैं. ताजा मामला नैनीताल जिले का है. पुलिस ने शेरवानी क्षेत्र से चार लोगों को स्मैक तस्करी के शक में हिरासत में लिया.

चार युवकों को हिरासत में लिया.

नैनीताल पुलिस पिछले काफी समय से नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चल रही है. इसी बीच मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शेरवानी क्षेत्र में बड़ी मात्रा में स्मैक आई है. पुलिस ने तत्काल बताई गई जगह पर छापा मारकर चार युवकों को हिरासत में लिया. आरोप है कि चारों स्मैक सप्लाई करने के साथ उसका सेवन भी करते थे.

पढ़ें-टिहरी जिलाधिकारी की टीम ने नरेंद्र नगर बाजार का किया औचक निरीक्षण, ओवर रेटिंग ना करने की दी चेतावनी

हालांकि पुलिस को इनके पास से कोई स्मैक बरामद नहीं हुई. जिसके बाद पुलिस ने सब का चालान कर हिदायत देकर छोड़ दिया.

Last Updated : Apr 7, 2020, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details