हल्द्वानी: नैनीतात जिले के भीमताल में बीती सात जनवरी को बंद घर में हुई करीब आठ लाख रुपए की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम आकिल खान पुत्र कामिल खान निवासी भवाली है, जिसको हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया है.
नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने इस पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भीमताल थाना क्षेत्र में सरकारी अस्पताल की आवासीय कॉलोनी में रहने वाले विनीत जोशी बीती सात जनवरी को परिवार सहित हल्द्वानी गए थे. तभी पीछे से चोरों ने बंद घर में धावा बोला और आलमारी में रखे करीब 12 तोले सोने के जेवरात चोरी किए गए, जिनकी कीमत करीब आठ रुपए थी.
आठ जनवरी को जब विनीत जोशी अपने घर पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. आलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा था. घर में रखे सोने के जेवरात भी गायब थे. विनीत जोशी ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की. तहरीर मिलने के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने आरोपी आकिल खान को हल्द्वानी से गिरफ्तार किया. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंच पाई.
पढ़ें-LIC एजेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, पुलिस ने खोज निकाले खोए फोन, लोगों के खिले चेहरे
पूछताछ में पता चला कि चोर आकिल खान, विनीत जोशी के घर कई बार जा चुका था और उनके यहां काम भी कर चुका है. आरोपी मंगलवार 9 जनवरी को चोरी किए जेवरात सुनार को बेचने जा रहा था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
नैनीताल एसएसपी ने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. तहरीर मिलने के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया और आरोपी से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है. नैनीताल एसएसपी ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस की टीम को ढाई हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है.