हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस ने ऑपरेशन वांटेड और ऑपरेशन सर्च के तहत तीन दिनों में एक इनामी बदमाश के अलावा 52 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इन सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाए गए तीन दिवसीय अभियान के तहत अपराधियों और वांछितों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जनपद में 71 वांछित अभियुक्तों में 52 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है, जो अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे थे.