हल्द्वानी:साइबर ठगी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. साइबर ठगों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा तीन राज्यों में पुलिस टीम भेजी गई थीं. इस दौरान नैनीताल पुलिस ने राजस्थान के मेवाड़ से चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए चारों अंतरराज्यीय ठग हैं जो कई राज्यों से करोड़ों की ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में 2 माह पहले गौरव सिंह नामक व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर अलग-अलग नंबर से कॉल कर व्हाट्सएप पर बार कोड भेज कर 86 हजार की धोखाधड़ी की गई. वहीं दो आरोपियों ने आर्मी अधिकारी बनकर OLX पर कार खरीदारी के नाम पर एक व्यक्ति से 3 लाख रुपये की ठगी की है.
पढ़ें- साइबर अपराधियों को पकड़ने उत्तराखंड पुलिस बिहार, बंगाल और झारखंड रवाना