हल्द्वानीः नैनीताल पुलिस ने वनप्लस शोरूम में ताला तोड़कर एक करोड़ से ज्यादा कीमत के मोबाइल चोरी के मामले में इनामी बदमाश को दबोचा है. आरोपी घोड़ासन चादर गैंग का सदस्य है. जिस पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम रखा था. जिसे पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार किया है. बीते दिनों भी हरिद्वार पुलिस ने इसी गैंग के एक सदस्य को दिल्ली से अरेस्ट किया था.
नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट के मुताबिक, आरोपी का नाम रोशन कुमार जसवाल उर्फ संतोष पुत्र पुनीत प्रसाद अग्रवाल उर्फ गौरी जयसवाल है. जो वीरता चौक, घोड़ासन, पूर्वी चंपारण बिहार का रहने वाला है. आरोपी घोड़ासन गैंग का सदस्य है. जिसने 9 सितंबर 2022 को हल्द्वानी में नैनीताल रोड स्थित वनप्लस मोबाइल शोरूम का ताला तोड़कर करीब डेढ़ करोड़ रुपए के मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस गैंग के 5 सदस्य पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. जिसमें एक सदस्य की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि आरोपी बिहार के पश्चिमी चंपारण के घोड़ासन गांव का सदस्य है, जो महानगरों में मोबाइल, घड़ी समेत बेशकीमती इलेक्ट्रॉनिक शोरूम का ताला तोड़कर चोरी करता था.