हल्द्वानी: दिल्ली और यूपी पुलिस के वांटेड बदमाश को नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी से 225 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद की गई 225 ग्राम स्मैक की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 25 लाख रुपए के आसपास बताई जा रहा है.
पुलिस ने आरोपी की बाइक भी जब्त की है. आरोपी मूल रूप से यूपी के रामपुर का रहने वाला है. जो यूपी से उत्तराखंड के हल्द्वानी में स्मैक की सप्लाई करता था. आरोपी को हल्द्वानी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने पकड़ा है.
दिल्ली और यूपी पुलिस का वांटेड 25 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार पढ़ें-रिसॉर्ट में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, एक युवक और 5 युवतियां गिरफ्तार
डीआईजी कुमाऊं आनंद भरणे ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर हल्द्वानी एसओजी और पुलिस ने बेलबांवा पुलिस चौकी में चेकिंग की. इस दौरान पुलिस ने बाइक सवार बदमाश को पकड़ा है. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 225 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.
पूछताछ में आरोपी ने आरोपी ने अपना नाम मुसम्मा अशकिन खान निवासी बिलासपुर जिला रामपुर है. उसने बताया कि वे परवेज अली निवासी मीरगंज बरेली से स्मैक लेकर आ रहा था. पूरे मामले में परवेज अली के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है.
पढ़ें-चरस और हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, हॉस्टलों में छात्रों को करता था सप्लाई
डीआईजी कुमाऊं ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के साथ-साथ गुंडा एक्ट कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा दोनों आरोपियों के संपत्ति को जब और कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी.
डीआईजी कुमाऊं ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश में भी पुलिस का वांटेड है और पिछले कई सालों से स्मैक तस्करी के कारोबार में जुटा हुआ था. यह स्मैक तस्कर गैंग सदस्य है. इसके गैंग के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.