उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल जिले में 90 प्रतिशत बूथ संवेदनशील, चुनाव प्रभावित करने वालों की हो रही गिरफ्तार - पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस महकमा अलर्ट

पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. साथ ही निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर पुलिस ने संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों को चिह्नित कर लिया है.

नैनीताल: जिले के 90 प्रतिशत बूथ संवेदनशील.

By

Published : Sep 21, 2019, 11:31 AM IST

हल्द्वानी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नैनीताल पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. भयमुक्त माहौल और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए संवेदन और अतिसंवेदनशील बूथों को पुलिस प्रशासन ने चिह्नित कर लिया है, जिनके लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है. आचार संहिता का सही ढंग से पालन करने के लिए प्रत्याशियों को निर्देशित किया गया है. साथ ही शराब और अन्य प्रलोभन देने वालों पर भी पुलिस नजर बनाए हुए है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए पीएससी की व्यवस्था भी की गई है. नैनीताल जिले के 530 मतदान केंद्रों में 90 प्रतिशत केंद्र संवेदनशील और अतिसंवेदनशील हैं. इसके अलावा पूर्व में चुनाव के दौरान चुनाव प्रभावित करने वाले लोगों का बायोडाटा निकालकर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

नैनीताल: जिले के 90 प्रतिशत बूथ संवेदनशील.

ये भी पढ़ें:चिन्मयानंद की गिरफ्तारी पर संत समाज की प्रतिक्रिया, किसी ने बताया संजिश, तो किसी ने कानून पर जताया भरोसा

साथ ही उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में किसी के द्वारा कोई भी बाधा पहुंचायी जाएगी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मतदाताओं को प्रलोभन देने या शराब वितरण की कोई भी शिकायत आती है तो इसके लिए जिला और थाना स्तर पर टीम गठित की गई है. पंचायत चुनाव के मद्देनजर लाइसेंसी हथियारों की जब्ती की जा रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है, जिससे चुनाव में किसी भी तरह की बाधा न उत्पन्न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details