नैनीताल: मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी से बचने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में सरोवर नगरी नैनीताल का रुख कर रहे हैं. पर्यटक नैनीताल पहुंचकर यहां की खूबसूरत और शांत वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं. वीकेंड पर सरोवर नगरी नैनीताल पर्यटकों से पैक रही. बड़ी संख्या में पड़ोसी राज्यों के पर्यटक यहां पहुंचे.वीकेंड पर हाउस फुल होने के कारण नैनीताल के पर्यटक स्थलों पर जमकर सैलानियों की भीड़ उमड़ी. नैनीतात पहुंचे सैलानियों को घंटों जाम से भी जूझना पड़ा.
शहरों की भीड़भाड़ से दूर पर्यटक सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचकर काफी खुश नजर आये. नैनीताल के विभिन्न पर्यटक स्थल भी इनके कारण गुलजार हो गये हैं. नैनीताल पहुंचे पर्यटक ठंडी हवाओं के बीच बोटिंग का जमकर लुत्फ उठा रहे. कहने को नैनीताल में कई दिलकश पर्यटक स्थल हैं लेकिन नैनी झील पर्यटकों को सबसे अधिक पसंदीदा पर्यटक स्थल बना है. यहां पर्यटक जमकर नौकयान का लुत्फ़ उठा रहे हैं. इसके अलावा पर्यटक बारापत्थर पहुंच कर घुड़सवारी, रॉक क्लाईमिंग, ट्रैकिंग, समेत दूसरी चीजों का आनंद ले रहे हैं.