नैनीतालःयूं तो उत्तराखंड को कुदरत ने प्राकृतिक सुंदरता के साथ बहुमूल्य वन संपदा से नवाजा है. ऐसा ही खूबसूरत और प्राकृतिक संपदा से भरपूर जगह है नैनाताल. यहां पर झील के अलावा कई पर्यटक स्थल मौजूद हैं, जिनका दीदार करने के लिए सैलानी दूर-दूर से आते हैं, लेकिन अब पर्यटक यहां पर उगने वाली ऑर्गेनिक चाय की चुस्की लेने के लिए भी पहुंच रहे हैं, जो औषधीय गुणों से भरपूर है. जिसकी डिमांड देश-विदेशों में खूब हो रही है. आइए आपको नैनीताल की चाय से रूबरू कराते हैं...
दरअसल, नैनीताल के श्यामखेत में ऑर्गेनिक चाय का उत्पादन किया जा रहा है. ये चाय स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक मानी जाती है. यहां की चाय एंटी ऑक्सीडेंट युक्त है, जो ब्लड प्रेशर, शुगर जैसी घातक बीमारी को दूर करने के लिए फायदेमंद माना जाता है. यही कारण है कि नैनीताल की चाय की विदेशों में तेजी से मांग बढ़ रही है. इतना ही नहीं चाय को कोलकाता के रास्ते जापान, कोरिया, इंग्लैंड, इटली समेत कई अन्य देशों में भेजा जा रहा है.