उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चार्ज संभालते ही एक्शन में SSP नैनीताल, एसओजी टीम को किया भंग - SSP Pankaj Bhatt took charge

नैनीताल के नवनियुक्त एसएसपी पंकज भट्ट कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में दिखे. उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही एसओजी टीम को भंग कर दिया.

SSP Pankaj Bhatt took charge
एक्शन में नैनीताल के नवनियुक्त एसएसपी

By

Published : Dec 19, 2021, 3:33 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 4:06 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल के नवनियुक्त एसएसपी पंकज भट्ट ने कार्यभार संभालते ही जिले की एसओजी टीम को भंग कर दिया है. एसएसपी पंकज भट्ट ने हल्द्वानी बहुद्देशीय भवन में पुलिस कर्मियों और अधिकारियों के साथ बैठक की. इसे दौरान उन्होंने बेहतर पुलिसिंग करने के निर्देश दिए.

इस दौरान उन्होंने लंबे समय से गठित एसओजी टीम को भंग करते हुए, नए टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा अब परफॉर्मेंस के आधार पर एसओजी टीम का गठन किया जाएगा. गौरतलब है कि नैनीताल जनपद एसओजी की टीम में कई लोग पिछले काफी समय से जमे हुए थे, जिनकी शिकायत भी आलाधिकारी के पास गई थी.

एक्शन में नैनीताल के नवनियुक्त एसएसपी

ऐसे में नवनियुक्त कप्तान ने अपना पदभार ग्रहण करते ही सबसे पहले एसओजी टीम को भंग किया है. एसएसपी ने कहा जल्द ही नई टीम का गठन की जाएगी. चुनावी साल है, ऐसे में सभी पुलिस अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें और चुनाव ड्यूटी में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतें.

ये भी पढ़ें:पुलिस ने रोडवेज बस में हुई चोरी का किया खुलासा, गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

उन्होंने कहा नैनीताल जनपद में सबसे ज्यादा नशे के कारोबार को लेकर पुलिस को चुनौती है. नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस की स्पेशल टीमें भी बनाई जा रही है, जो नशे के खिलाफ अभियान चलाकर करवाई करेंगे.

इसके अलावा चुनाव के मद्देनजर नशे का कारोबार भी बढ़ रहा है. ऐसे में पुलिस अधिकारियों को चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे अवैध शराब के कारोबार पर भी रोक लगाई जा सके.

Last Updated : Dec 19, 2021, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details