नैनीताल: भले ही लोगों को लॉकडाउन के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हो, लेकिन लॉकडाउन का वातावरण पर काफी सकारात्मक असर पड़ रहा है. इसका सीधा प्रभाव नैनी झील पर पड़ा है. नैनी झील आजादी के बाद पहली बार इतनी साफ दिखाई दे रही है. झील के पानी की गुणवत्ता में भी काफी सुधार हुआ है. लॉकडाउन के बीच शुद्ध हुए वातावरण का असर नैनीताल के लोगों पर भी हुआ है. जिसके कारण अस्पतालों में भीड़ भी कम हुई है.
लॉकडाउन में नैनी झील का पानी हुआ साफ - nainital lockdown updates
लॉकडाउन के चलते नैनी झील के पानी की गुणवत्ता में काफी सुधार आया है. झील का पानी काफी स्वच्छ हो गया है.
लॉकडाउन में नैनी झील का पानी हुआ साफ.
यह भी पढ़ें-चमोली में मौसम ने ली करवट, बारिश से पहाड़ों क्षेत्रों में ठंड बरकरार
जल संस्थान के अधिशासी अधिकारियों का मानना है कि झील की टीडीएस की मात्रा में भी काफी सुधार हुआ है. वहीं, झील में बैक्टीरिया भी काफी हद तक खत्म हुए हैं.