नैनीतालःनगर पालिका के सफाई और निकाय कर्मचारी ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. कर्मचारी बीते लंबे से समय से वेतन और पेंशन की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं नाराज कर्मचारियों ने पालिका के सामने कूड़े का ढेर लगा कर अपना विरोध जताया. साथ ही पालिका के अधिशासी अधिकारी के ट्रांसफर की मांग की.
सोमवार को सफाई कर्मचारी समेत नगर निकाय कर्मचारियों ने वेतन की मांग को लेकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा और पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी से वार्ता की. करीब 2 घंटे तक चली वार्ता हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. जिससे नाराज कर्मचारियों ने पालिका के सामने कूड़े का ढेर लगा कर अपना विरोध जताया. साथ ही जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ेंःCM धामी के कार्यक्रम में पूर्व MLA और जिपं अध्यक्ष को नहीं मिली सीट, मचाया हंगामा
पालिका कर्मचारियों का कहना है कि नगर पालिका की ओर से संविदा से नियुक्त कर्मचारियों को बीते दो महीने वेतन नहीं दिया गया है. जबकि, पालिका से रिटायर्ड हो चुके कर्मचारियों को लंबे समय से पेंशन नहीं दी गई है. पेंशन और वेतन की मांग को लेकर वो कई बार पत्राचार समेत वार्ता कर चुके हैं, लेकिन पालिका प्रशासन गंभीर नहीं है.