हल्द्वानी:उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान होना है. हालांकि, अभीतक बीजेपी और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों को घोषणा नहीं की है. लेकिन संभावित उम्मीदवारों ने जनता के दर पर पहुंचना शुरू कर दिया है. वहीं, जनता भी अपने सांसद से बीते 5 सालों की हिसाब मांग रही है. ऐसे में 2014 के लोकसभा चुनाव में नैनीताल से बीजेपी सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने जनता से कई वादे किए थे. आइए जानते हैं कोश्यारी अपने किए वादों पर कितने खरे उतरे. देखिए ग्राउंड रिपोर्ट...
पढ़ें-ग्राउंड रिपोर्ट: टिहरी के लोग नहीं जानते अपने सांसद का नाम, कहा- सिर्फ चुनाव में दिखते हैं नेता
17 लाख 88 हजार 737 मतदाता वाली नैनीताल लोकसभा सीट में नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले आते है. यहां पर 9 लाख 38 हजार के करीब पुरुष मतदाता है, जबकि 8 लाख 50 हजार के करीब महिला मतदाता है. दोनों जिलों में 15 विधानसभा सीटें है. 2014 में लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी चुनाव का मुकाबला कांग्रेस के 2 बार से सांसद केसी सिंह बाबा था. कोश्यारी ने बाबा को दो लाख 84 हजार 717 वोटों से हराया था. इन्हीं मतदाताओं ने 2014 के लोकसभा चुनाव में भगत सिंह कोश्यारी को चुनकर संसद में भेजा था. वहीं, बीते लोकसभा चुनाव में भगत सिंह कोश्यारी ने वादों की झड़ी लगा दी थी.