उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अजय भट्ट की नेता प्रतिपक्ष को नसीहत, बोले- उपवास पर बैठकर डेंगू से नहीं निपटा जा सकता, कोई सुझाव है तो दें

इंदिरा हृदयेश आज प्रदेश सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरने पर बैठने जा रही हैं. उनका कहना है कि सरकार प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के लिए गंभीर नहीं है. इसीलिए प्रदेश में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

हल्द्वानी

By

Published : Sep 30, 2019, 9:53 AM IST

हल्द्वानी:देवभूमि डेंगू के डंक से कराह रही है. तो वहीं डेंगू को लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश आज प्रदेश सरकार के खिलाफ एक दिवसीय उपवास पर बैठेंगी. इंदिरा हृदयेश के उपवास पर बैठने से पहले ठीक पहले राजनीति गरमा गई है. अजय भट्ट ने कहा है कि डेंगू के नाम पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदेश राजनीति कर रही हैं. ऐसी महामारी में उनको राजनीति छोड़ सरकार का साथ देना चाहिए, न कि राजनीति करनी चाहिए.

नैनीताल सांसद अजय भट्ट

अजय भट्ट का कहना है कि प्रदेश में डेंगू पूरी तरह से नियंत्रण में है. अस्पतालों में दवाइयां और डॉक्टर भरपूर हैं. सरकार डेंगू को लेकर पूरी तरह गंभीर है और सरकार अच्छा काम कर रही है. नेता प्रतिपक्ष को डेंगू जैसी महामारी में प्रदेश सरकार का साथ देना चाहिए और डेंगू को लेकर बेहतर सुझाव देना चाहिए. अगर सरकार डेंगू को नियंत्रण में नहीं कर पा रही है तो सरकार को बताना चाहिए. लेकिन उपवास पर बैठकर डेंगू से नहीं निपटा जा सकता.

बता दें, प्रदेश सरकार डेंगू पर नियंत्रण नहीं कर पाने के विरोध में आज इंदिरा हृदेश हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में एक दिवसीय उपवास पर बैठने जा रही हैं. साथ ही सरकार को स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ठीक करने के लिए चेतावनी देने जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details