उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सांसद अजय भट्ट ने गर्जिया माता मंदिर को लेकर संसद में उठाया सवाल - Garjia Mandir Mata Mandir

सांसद अजय भट्ट ने सदन में कहा कि कुमाऊं मंडल के प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर धाम देश विदेश के श्रद्धालुओं का आस्था का केंद्र है. चारों ओर नदी से घिरे एक टीले पर गर्जिया माता विराजमान हैं, लेकिन पिछले कई सालों से बरसात में मंदिर का टीला ढहने के कगार पर है. इसे गंभीरता से लेते हुए इस पर कार्रवाई अमल लाई जाए

सांसद अजय भट्ट ने गर्जिया माता मंदिर का मुद्दा उठाया
सांसद अजय भट्ट ने गर्जिया माता मंदिर का मुद्दा उठाया

By

Published : Mar 18, 2021, 8:10 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल उधम सिंह नगर सांसद अजय भट्ट हमेशा से उत्तराखंड की जन समस्याओं को संसद में उठाते रहे हैं. आज अजय भट्ट ने नैनीताल जिले के विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ गर्जिया देवी मंदिर के क्षतिग्रस्त टीले का मुद्दे संसद में उठाया. उन्होंने जल्द इस पर कार्रवाई की बात की मांग की है.

अजय भट्ट ने गर्जिया माता मंदिर का मुद्दा उठाया

ये भी पढ़ें:RIPPED जींस पर सीएम तीरथ का 'बजा बैंड', सोशल मीडिया पर कर रहे ट्रेंड

सांसद अजय भट्ट ने सदन में कहा कि कुमाऊं मंडल के प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर धाम देश विदेश के श्रद्धालुओं का आस्था का केंद्र है. चारों ओर नदी से घिरे एक टीले पर गर्जिया माता विराजमान हैं, लेकिन पिछले कई सालों से बरसात में मंदिर का टीला ढहने के कगार पर है. ऐसे में इसे गंभीरता से लेते हुए इस पर कार्रवाई अमल लाई जाए, जिससे करोड़ों लोगों की आस्था के इस केंद्र को बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details