नैनीताल:राज्य के एक बड़े क्षेत्र की धरा को सींचने के लिए जमरानी बांध की परिकल्पना की गई थी. लेकिन 52 सालों से राज्य में जमरानी बांध राजनीतिक उपेक्षा का शिकार बनता जा रहा है. जिसके बाद अब नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने संसद में इस बांध का मुद्दा उठाया है. जिसके लिए अजय भट्ट के अनुसार राज्य सरकार जल्द ही धनराशि स्वीकृत करेगी.
हल्द्वानी पहुंचे सांसद अजय भट्ट ने कहा कि पिछले 52 साल से जमरानी बांध फाइलों में चल रही थी. लेकिन उन्होंने संसद में इस मामले को उठाकर राष्ट्रीय योजना में शामिल किए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि चीफ इरिगेशन द्वारा अधिकारियों के साथ इस मामले में बैठक भी की. इस परियोजना के लिए राज्य से केंद्र को कुछ धनराशि दी जानी है. जिसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा जल्द धनराशि की स्वीकृत कर दी जाएगी