उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से 'जंग' के मैदान में उतरे सांसद अजय भट्ट, उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की कमान मिली

नैनीताल सांसद अजय भट्ट को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उत्तर प्रदेश के 15 जिलों का कोरोना प्रभारी बनाया गया है. वे सभी जिलों का फीडबैक केन्द्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे.

ajay bhatt
नैनीताल सांसद अजय भट्ट

By

Published : Apr 30, 2020, 5:22 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 10:26 PM IST

हल्द्वानी: कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मोदी सरकार एक्शन में है. सरकार ने अपने सभी मंत्रियों और कई सांसदों को अलग-अलग राज्यों की जिम्मेदारी दी है. राज्यों में किसी तरह का कोई दिक्कत नहीं हो, वहां पर रोजाना कितने कोरोना के मरीज पहुंच रहे हैं, वहां पर किस तरह की व्यवस्थाएं हैं. इसके अलावा मजदूरों और जरूरतमंदों तक राशन पहुंच रहा है या नहीं, इसकी पूरी जानकारी लेने के लिए केंद्रीय मंत्रियों और कुछ सांसदों को लगाया गया है.

कोरोना से 'जंग' के मैदान में उतरे सांसद अजय भट्ट

नैनीताल सांसद अजय भट्ट को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों का कोरोना प्रभारी बनाया गया है. सांसद अजय भट्ट ने बताया कि उन्हें बनारस, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, रामपुर, सहारनपुर और सोनभद्र सहित 15 जिलों का प्रभारी बनाया गया है. ऐसे में वहां के प्रभारी मंत्री से वे रोजाना का फीडबैक लेकर केंद्रीय नेतृत्व को भेजते हैं.

अजय भट्ट ने बताया कि उन जिलों में कोरोना मरीजों की क्या स्थिति है? कितने मरीज नेगेटिव हैं, कितने मरीज पॉजिटिव हैं? कितनी की रिपोर्ट आई है? इसके अलावा कितने मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है? वहां कितने क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं? कितने आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं? सरकारी योजना का कितने लोगों को फायदा मिल रहा है? आदि कई जानकारियां प्रभारी मंत्री के माध्यम से इकट्ठा कर रोजाना केंद्रीय नेतृत्व को सौंपते हैं.

पढ़े: प्रवासियों को उत्तराखंड लाना आसान नहीं, सरकार के लिए होगी ये बड़ी चुनौती

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी लोग काम कर रहे हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि कोरोना वायरस पर जल्द काबू कर लिया जाएगा.

Last Updated : Apr 30, 2020, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details