उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वदेशी उत्पाद खरीदकर अजय भट्ट ने दी लोगों को प्रेरणा - वोकल फॉल लोकल का प्रचार

नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने गांधी आश्रम से उत्पाद खरीद कर लोगों से भी लोकल सामान खरीदने की अपील की. उनका कहना है कि हमें ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी उत्पाद खरीदकर स्थानीय लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत करना है.

nainital mp ajay bhatt
नैनीताल सांसद अजय भट्ट.

By

Published : May 30, 2020, 10:39 AM IST

हल्द्वानी:नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान 'लोकल का वोकल' के तहत हल्द्वानी स्थित गांधी आश्रम से स्थानीय उत्पाद खरीदे. इसके बाद उन्होंने लोगों से भी स्वदेशी अपनाने की अपील की. सांसद अजय भट्ट ने कहा कि हमें अब ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी उत्पादों को खरीदकर स्थानीय लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत करना है.

अजय भट्ट ने बताया कि पहाड़ का मंडुवा, झंगोरा, जौ और बाजरा सहित कई उत्पाद ऐसे हैं जिनके माध्यम से लोग रोजगार के साथ-साथ अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में अपना सकते हैं. कोरोना जैसी महामारी के लिए हमें सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पूर्ण पालन करते हुए अपनी सुरक्षा करनी है. इस महामारी से निश्चित रूप से संपूर्ण विश्व में आर्थिक नुकसान भी हुआ है. इसके लिए हमें पीएम के निर्देशों का पालन करते हुए लोकल और स्वदेशी सामानों की खरीदारी कर उसकी आदत डालकर स्थानीय लोगों को भी आर्थिक रूप से मजबूत करना है.

पढ़ें-सुशीला तिवारी अस्पताल से 7 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज

बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में लोकल को बढ़ावा देने की अपील की थी. कोरोना संकट ने हमें लोकल मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई चेन का महत्व समझाया है. पीएम ने कहा था लोकल सिर्फ जरूरत नहीं, हम सभी की जिम्मेदारी है. लोकल को अब हमें अपना जीवन मंत्र बनाना होगा, आज से हर भारतवासी को अपने लोकल के लिए वोकल बनना होगा. साथ ही उन्होंने कहा था कि सभी लोग लोकल प्रोडक्ट खरीदें और उनका प्रचार भी करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details