हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस के मोबाइल रिकवरी सेल द्वारा करीब 38 लाख रुपए के 304 मोबाइल बरामद किए गए हैं. बरामद मोबाइल को पुलिस ने उनके स्वामियों को वापस कर दिया है. अपना खोया मोबाइल पाने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है.
रिकवरी सेल ने 304 मोबाइल किए रिकवर. एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि मोबाइल रिकवरी सेल ने अक्टूबर 2020 से 5 फरवरी 2021 तक कुल 304 मोबाइल रिकवर किये हैं. लोगों द्वारा अपने मोबाइल खोने या चोरी होने को लेकर रिकवरी सेल में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से सभी मोबाइल को बरामद किया है.
ये भी पढ़ें:सरोवर नगरी में हुई साल की पहली बर्फबारी, पर्यटकों ने की जमकर मस्ती
एसएसपी ने बताया कि मोबाइल खोने के बाद लोग काफी परेशान हो रहे थे. हमारे द्वारा मोबाइल रिकवरी टीम का गठन किया गया. पूर्व में भी मोबाइल रिकवरी सेल द्वारा लोगों के खोए हुए या चोरी हुए मोबाइलों को वापस दिलाने का काम किया गया है और आगे भी किया जाएगा.
एसएसपी ने बताया कि रिकवर किए गए मोबाइल की कीमत करीब ₹38 लाख के आसपास है. इसमें आई फोन, एमआई, रेडमी, ओप्पो, सैमसंग सहित कई कंपनियों के कीमती मोबाइल शामिल हैं.