उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अभी तो मूल वापस आया है, भर-भर कर ब्याज वापस आना बाकी: संजीव आर्य - Sanjeev Arya met the workers

नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने हल्द्वानी में अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. इस दौरान संजीव आर्य इशारों इशारों में बहुत कुछ कहते नजर आए.

nainital-mla-sanjeev-arya-met-party-workers-in-haldwani
घर वापसी के बाद बोले संजीव आर्य

By

Published : Oct 14, 2021, 5:39 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने अभी कुछ ही दिन पहले कांग्रेस ज्वॉइन की. जिसके बाद आज उन्होंने हल्द्वानी अपने निजी आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. इस दौरान ने काफी उत्साहित दिखे. इस दौरान संजीव आर्य ने केंद्रीय नेतृत्व को आभार जताया. संजीव आर्य ने कहा वे भाजपा में बहुत ही अस्वस्थ महसूस करते थे. उन्होंने कहा कांग्रेस में खुला माहौल है. जिसके कारण वे घर वापसी से खुश हैं.

यशपाल आर्य के बेटे संजीव आर्य विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले सियासी उथल-पुथल के बीच दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन करने के बाद हल्द्वानी अपने आवास पहुंचे. इस दौरान संजीव आर्य ने कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि जो प्यार कांग्रेस ने हमें दिया है, वही प्यार हमें वापस खींच लाया है.

घर वापसी के बाद बोले संजीव आर्य

पढ़ें-हरक ने उड़ाई हरीश रावत की खिल्ली, बोले- दो सीटों से हारता तो राजनीति छोड़ देता

कांग्रेस ज्वॉइन करने के बाद संजीव आर्य ने खुलकर कहा कि अभी तो मूल वापस आया है. अभी भर-भर कर ब्याज वापस आएगा. संजीव आर्य इशारों इशारों में बहुत कुछ कहते नजर आए. संजीव आर्य ने कहा अभी कई लोग भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आएंगे. उन्होंने कहा जनता भी परिवर्तन का मन बना चुकी है. आने वाले दिनों में सत्ता परिवर्तन का शंखनाद शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details