नैनीताल: उत्तराखंड में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की वजह से नैनीताल को रेड जोन घोषित किया गया. आज विधायक की मौजदूगी में डॉक्टरों और स्टाफ को पीपीई किट बांटे गए, ताकि कोरोना संक्रमण से ये कोरोना वॉरियर्स सुरक्षित रह सकें.
नैनीताल में आज विधायक संजीव आर्य ने बीडी पांडे अस्पताल स्टाफ और आशा कार्यकर्ताओं को 100 पीपीई किट वितरित किया. ताकि ये कोरोना वॉरियर्स इस महामारी के दौरान सुरक्षित रह सकें. इस दौरान संजीव आर्य ने कहा कि इन कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए आने वाले समय में पीपीई कीटों का और वितरण किया जाएगा. इस दौरान विधायक ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल का निरीक्षण भी किया.